राष्ट्रपति पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ- की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ- की पूजा-अर्चना

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत वारणसी में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान ब्राह्मणों ने पूजा-अर्चना के साथ भगवान का अभिषेक सम्पन्न कराया। इसके बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी व बेटी के साथ ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे और गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों ने इससे पूर्व एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी की।





Next Story
epmty
epmty
Top