संकट में फंसे बच्चे की पुलिसकर्मी ने मदद कर किया ऐसा काम अब हो रहा नाम

संकट में फंसे बच्चे की पुलिसकर्मी ने मदद कर किया ऐसा काम अब हो रहा नाम

वाराणसी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद साईकिल पर सवार होकर आ रहे बच्चे की साइकिल की चेन जब पुलिस आयुक्त दफ्तर के बाहर उतर गई तो हक्का-बक्का रह गए बच्चे ने वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी से हिम्मत करते हुए मदद मांगी। आरक्षी ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाते हुए बच्चे की साइकिल की चेन चढ़ा दी। पुलिसकर्मी की इस दरियादिली को लेकर अब चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

दरअसल दोपहर के समय स्कूल की छुट्टी होने के बाद 7 साल का मासूम अपनी साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही साइकिल पर सवार होकर बालक पुलिस आयुक्त दफ्तर के सामने पहुंचा तो अचानक से उसकी साइकिल की चेन उतर गई। हैरान और परेशान हुआ बच्चा पीठ पर लदे स्कूली बैग को लेकर साइकिल के साथ सडक से अलग खड़ा हो गया और आते जाते सभी लोगों को मददगार के तौर पर देखने लगा।

उसकी जब किसी ने मदद नहीं की तो हिम्मत बटोरकर बालक पुलिस आयुक्त कैंप दफ्तर के गेट के पास खड़े आरक्षी राजन पांडे के पास पहुंचा और बताया अंकल जी मेरी साइकिल की चेन उतर गई है। क्या आप चढ़ा देंगे? मासूम बच्चे की इस गुहार को सुनकर आरक्षी राजन पांडे खुशी खुशी उसके साथ साइकिल के पास पहुंचे और कुछ देर की मेहनत के बाद साइकिल की चेन चढ़ा दी। इस पर बच्चा खिलखिलाते हुए आरक्षी राजन पांडे को थैंक यू बोलते हुए अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गया। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे देखकर लोग पुलिस कर्मी की प्रशंसा किए बगैर नहीं रह रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top