कभी भैंस ढूंढने वाली पुलिस को अब खोजनी पड़ रही है बिल्ली

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने भी अक्सर अजीबोगरीब मामले आते रहते हैं। कभी मंत्रियों की भैंस खोजने वाली पुलिस को अब एक बिल्ली की तलाश करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है। दुनिया में 10 सबसे खूबसूरत बिल्लियों में शुमार लापता हुई बिल्ली की कीमत तकरीबन 40000 रूपये बताई जा रही है। जिसे किसी ने पिछले दिनों चोरी कर लिया है।
दरअसल चकेरी के नूरी रोड पर डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली जेनब अहमद ने परशियन प्रजाति की एक बिल्ली पाल रखी थी। वह पिछले लगभग 2 वर्षों से जेनब अहमद के आवास पर रहते हुए परिवार के लोगों को अपनी हरकतों से लुभा रही थी। तकरीबन 15000 रूपये में खरीदी गई परशियन प्रजाति की इस बिल्ली की कीमत मौजूदा समय में तकरीबन 40000 रूपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है। 11 अक्टूबर 2021 की दोपहर 3.00 बजे उक्त बिल्ली लापता हो गई है। बिल्ली की मालिक का आरोप है कि उसे कोई चुराकर ले गया है। दिल्ली की खोजबीन में विफल रही जेनब अहमद ने पुलिस के पास पहुंचते हुए मदद की गुहार लगाई और पुलिस को तहरीर के साथ अपनी बिल्ली के कुछ फोटोग्राफ और वीडियो भी दिए हैं। थाना प्रभारी चकेरी मधुर मिश्रा ने बताया है कि बिल्ली के लापता होने की बाबत पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है।
पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए बिल्ली को तलाश रही है। परशियन प्रजाति की बिल्ली दुनिया की दस सबसे खूबसूरत व मंहगी बिल्लियों के क्लब में शामिल है। इसके लंबे-लंबे बाल और गोल चेहरा सबको आकर्षित करते हैं। शरीर भी अन्य बिल्लियों की अपेक्षा काफी भरा होता है। इसे सिराज और सिराजी के नाम से भी जाना जाता है। कीमत की बात करें तो बच्चा पंद्रह हजार रुपये तक मिलता है, जबकि वयस्क बिल्ली की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर अधिकतम कीमत साढ़े तीन लाख तक हो सकती है।