दारू पीकर सदा के लिए सो गए दारोगा-पत्नी की सूचना पर दौड़ी पुलिस
बस्ती। ड्यूटी करने के बाद घर लौटे दारोगा चारपाई पर सो गए। खाना खाने के लिए जब पत्नी ने दारोगा को उठाने की कोशिश की तो वह उठ नहीं सके। दारोगा का सारा शरीर ठंडा हो चुका था। पत्नी की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद बस्ती की कोतवाली में तैनात 1918 बैच के उप निरीक्षक अजय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई है। पत्नी द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दरोगा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि वर्ष 2018 बैच के उप निरीक्षक अजय सिंह पिछले 8 महीने से छुट्टी पर चल रहे थे। 2 दिन पहले ही वह छुट्टियां समाप्त कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। कोतवाली में उनकी आमद हुई थी। ड्यूटी से घर जाने के बाद दारोगा चारपाई पर सो गए थे। खाना खाने के लिए जब दारोगा की पत्नी ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठ सके। उनका सारा शरीर पूरी तरह से ठंडा हो चुका था। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आरंभिक जांच पड़ताल में दारोगा के शरीर पर चोट आदि के भी कोई निशान नहीं मिले हैं। एसआई अजय सिंह की संदिग्ध मौत के कारण शव को कब्जे में लेकर जांच कराई जा रही है। उधर बताया जा रहा है कि एसआई अजय सिंह शराब पीने के आदी थे। शराब का अत्यधिक सेवन करने की वजह से दारोगा पुलिस विभाग में भी बदनाम थे। बताया जा रहा है कि दारोगा के शव के पास से आधा बोतल शराब भी मिली है। उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है।