दोस्ती के नाम पर बुलाई किशोरी की पुलिस ने समय रहते ऐसे बचाई अस्मत

दोस्ती के नाम पर बुलाई किशोरी की पुलिस ने समय रहते ऐसे बचाई अस्मत

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके इंस्टाग्राम के माध्यम से दूसरे समुदाय के युवक ने एक किशोरी को दोस्ती के नाम पर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे समय एवं दिन निर्धारित कर अपने कमरे पर आने का न्योता दिया। कमरे पर पहुंची किशोरी के साथ जब दोस्त बने युवक द्वारा अपने मित्रों के साथ किशोरी की अस्मत लूटने से पहले अश्लील हरकतें की जा रही थी तो मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर युवती की अस्मत को बचा लिया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर सक्रिय रहने वाली एक किशोरी के साथ शुरुआती बातचीत के पश्चात दोस्ती जैसे संबंध बना लिए। दोनों के बीच निरंतर बातचीत का आलम चलते रहने के बीच जब युवक को विश्वास हो गया कि किशोरी उसके प्रेम जाल में फंस गई है तो उसने आज मंगलवार को किशोरी के पास मुजफ्फरनगर आने का न्योता भेजा। दिन और समय निर्धारित करने के साथ जब किशोरी को मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड का पता दिया गया तो प्रेमपाश में बुरी तरह से फंसी किशोरी किसी तरह से दिए गए पते पर पहुंच गई।

उधर युवक ने अपने कमरे पर सुनियोजित तरीके से सजाई गई फील्डिंग के मुताबिक अपने दो अन्य दोस्तों को भी बुला रखा था। जैसे ही किशोरी युवक के कमरे पर पहुंची तो उसने समय गंवाये बगैर अपने दोस्तों के साथ किशोरी के संग अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इस मामले की जानकारी जब किसी तरह कमरे से निकल कर बाहर आ गई तो वह पुलिस के पास तक पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की नजाकत को समझते हुए कमरे के भीतर मौजूद मिले तीन युवकों के साथ किशोरी को भी कोतवाली ले आई।

शुरूआती पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया और किशोरी को उनके हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों के ऊपर अपने साथ अश्लील हरकतें किए जाने के आरोप लगाए हैं।

उधर मामला दो समुदाय से जुड़ा होने का पता चलते ही कई हिंदूवादी संगठनों के लोग शहर कोतवाली पहुंच गए और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हंगामा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top