पुलिस को नहीं लगी भनक-दंगे की साजिश का आरोपी नेता कोर्ट में पेश
गोरखपुर। स्थानीय गोरक्षनाथ मंदिर में आतंकी द्वारा किए गए हमले से डर कर भागने वाली पुलिस को चोरी चोरा में दंगे का साजिशकर्ता एवं उपद्रव कराने के आरोपी ठेंगा दिखाते हुए जेल चला गया है। सपा नेता की इस कारगुजारी की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी और दंगे के प्रयास का आरोपी अदालत के सामने पेश होकर आराम के साथ जेल चला गया है।
शुक्रवार की दोपहर 25 हजार रुपए के इनामी समाजवादी पार्टी के नेता मनुरोजन यादव ने पुलिस की तमाम चौकसी और दावों के बावजूद अदालत में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। चोरी चोरा में दंगे के साजिशकर्ता एवं उपद्रव कराने के मुख्य आरोपी मनुरोजन यादव के कोर्ट में पेश होने की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। हालांकि पुलिस अब इसका श्रेय लेने के लिए आगे आ गई है और तीन अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जिस समय समाजवादी पार्टी का नेता मनुरोजन यादव अदालत में सरेंडर करने के लिए जा रहा था, उस समय पुलिस इस मामले में आरोपी तीन अन्य छुटभयें नेताओं की गिरफ्तारी का ढोल पीटते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वयं की पीठ थपथपा रही थी। मनुरोजन की गिरफ्तारी कब होगी, को लेकर पूछे गए सवाल पर अधिकारी केवल यही कहते रहे कि जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, लेकिन उधर पुलिस की तमाम चौकसी को धता बताते हुए सपा नेता अदालत में पेश होकर आराम के साथ जेल चला गया।