17 लाख की नकदी पर भी नही डोला पुलिस का इमान-लौटाया नोटों भरा बैग

17 लाख की नकदी पर भी नही डोला पुलिस का इमान-लौटाया नोटों भरा बैग

मथुरा। एटीएम मशीन में रुपए डालने वाली एजेंसी के कर्मचारी रुपए डालने के दौरान नोटों से भरा बैग एटीएम के भीतर ही छोड़कर चले गए। गस्त करते हुए घूम रहे पुलिसकर्मियों की नजर जब एटीएम में रखे बैग पर पड़ी तो उन्होंने उसे खोलकर देखा, जिसमें नोट भरे हुए थे।

सोमवार को थाना जमुनापार क्षेत्र की लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सीएमएस कंपनी के कर्मचारी माधव, वीरेंद्र अपने सुरक्षा गार्ड चंद्रभान के साथ रुपए डालने के लिए पहुंचे थे। मशीन में रुपए डालने के बाद कर्मचारी नोटों से भरा हुआ बैग एटीएम के भीतर ही छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद गस्त करते हुए पहुंचे पुलिसकर्मी योगेंद्र, विनोद एवं अवनीश की नजर जब एटीएम में रखे बैग पर पड़ी तो उन्होंने एहतियात के तौर पर उसे खोलकर देखा। पुलिसकर्मियों ने जब बैग को खोला तो उसके भीतर तकरीबन 1700000 रुपए रखे हुए थे। पुलिसकर्मियों द्वारा नोटो भरा बैग मिलने की सूचना चौकी प्रभारी राकेश यादव एवं थाना जमुनापार प्रभारी सचिव प्रकाश शर्मा को दी गई। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी ने नोटों से भरे बैग को चौकी पर बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि नोटों से भरा बैग एटीएम में रुपए डालने आई एजेंसी का है। इसके बाद पुलिस ने एजेंसी के कर्मचारियों को बुलाया और तकरीबन डेढ़ घंटे तक जांच पड़ताल करने के बाद बैग उनके सुपुर्द कर दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top