पीएम कितने लाचार, ज्यादा असरदार ना होने पर भी दी चीनी वैक्सीन को मंजूरी

पीएम कितने लाचार, ज्यादा असरदार ना होने पर भी दी चीनी वैक्सीन को मंजूरी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की करारी मार के बीच से होकर गुजर रहे पाकिस्तान के पास अब कम असरदार चीनी वैक्सीन का इस्तेमाल करके अपने देश के लोगों को टीकाकरण कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पाकिस्तान सरकार ने कम असरदार होने के बावजूद तीसरे चीनी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के दिनों दिन बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सरकार संघर्ष कर रही है। तमाम उपायों के बाद भी लगातार खराब होते हालात थमते हुए नजर नही आ रहे हैं। शनिवार को अधिकारियों ने कहा है कि ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान ने चीनी कंपनी सिनोवेक बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। टीआरएपी के एक अधिकारी ने कहा है कि यह तीसरा चीनी वैक्सीन है जिसे पाकिस्तान में इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पाक में पहले से ही दो-खुराक वाले सिनोफार्मा और एकल-खुराक कॉनिडीसेकिया वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ब्रिटेन के एस्ट्राजेनेका और रूसी स्पुतनिक 5 के टीके भी डीआरएपी द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। अब तक, अधिकांश सरकारी अस्पतालों में साइनोफार्मा के टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि अधिकांश निजी क्षेत्र के अस्पताल स्पैननिक शॉट्स दे रहे हैं। कोरोना वैक्सीन का एफीसेंसी रेट कथित तौर पर कम है लेकिन फिर भी सरकार ने इसकी आपातकालीन उपयोग की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान को व्यापक बनाने का फैसला किया है।





Next Story
epmty
epmty
Top