मोदी योगी को राम कृष्ण कहने वाले की हुई पिटाई- पुलिस ने बताया घरेलू विवाद

मोदी योगी को राम कृष्ण कहने वाले की हुई पिटाई- पुलिस ने बताया घरेलू विवाद

बरेली। पुलिस को रस्सी का सांप और राई का पहाड़ बनाने वाला विभाग यूं ही नहीं कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े मामले में भी पुलिस ने मारपीट के बड़े मामले को भी घरेलू विवाद बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मामले का अल्पीकरण कर दिया और मामूली सी धाराओं में कार्यवाही कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली।

दरअसल बारादरी थाना क्षेत्र के कामरान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण बताते हुए 7 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मिठाई बांट दी थी। मुस्लिम युवक कामरान की यह कारगुजारी उसी की बिरादरी के धर्म के ठेकेदारों को बुरी तरह से नागवार गुजरी, जिसके चलते रोजे से रहने के बावजूद आरोपियों ने कामरान को सड़क पर गिराकर पीटा। इतना ही नहीं दर्जनों की संख्या में आरोपी लोगों ने उसके घर के ऊपर पथराव भी किया था।

हालांकि पीड़ित ने बारादरी थाने में न्याय की उम्मीद जताते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन राई को पहाड़ और बड़े मामले का अल्पीकरण करने में पूरी तरह से माहिर हो चुकी पुलिस ने इस मामले में बड़ा खेल कर दिखाया और मामले को सिर्फ पारिवारिक मारपीट का बताते हुए रफा-दफा कर दिया।

हालांकि पुलिस द्वारा इसमें कार्यवाही भी की गई लेकिन वह इतनी मामूली थी जिनका कोई तुक नहीं है। पुलिस की कार्यशैली से बुरी तरह से आहत पीडित ने कही सेे फुटेज हासिल कर पथराव और मारपीट से जुडे इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसमें दर्जनों की संख्या में धर्म के ठेकेदार उसके घर के ऊपर पथराव करते हुए उन्हें जान से मारने पर आमादा दिखाई दे रहे हैं वीडियो सामने आने के बाद अब बरेली पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं और पुलिस भी इस मामले में कहीं को झोल देखकर अपनी गर्दन बचाने में लग गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top