पार्टी ने घोषित नहीं किया केंडिडेट- फिर भी ले लिया पर्चा भाजपा के नाम
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण की शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया के तहत उत्साह से लबरेज भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा खरीद लिया और कहा कि चरथावल सीट से मजबूती से चुनाव लड़कर पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप द्वारा जनपद की चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कलेक्ट्रेट से नामांकन खरीदा गया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में रामकुमार कश्यप, विजय वर्मा एवं संजय धीमान उर्फ बोनी जिला मुख्यालय पर कचहरी परिसर में एसडीएम कोर्ट के भीतर पहुंचे और वहां पर शुरुआती कागजातों की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन की खरीदारी की। नामांकन आने के बाद भाजपा पिछडा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप की ओर से कहा गया कि जनपद की चरथावल विधानसभा सीट पर उनकी ओर से मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर से इस सीट पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने भाजपा की सरकार बनाने का भी संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से अभी तक प्रदेश भर में किसी भी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।