फर्नीचर गोदाम में लगी आग में मालिक भी झुलसा-मौके पर हुआ यह हाल

बागपत। बड़ौत के नामचीन फर्नीचर मालिक के लकड़ी गोदाम में लगी आग से आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। अन्य लोगों के साथ आग बुझाने में लगा गोदाम मालिक भी लपटों की चपेट में आकर झुलस गया है। जिसके चलते गोदाम मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने को पहुंची है।
बुधवार की सवेरे बड़ौत शहर के शगुन फार्म हाउस के बराबर में विद्या हार्डवेयर एंड प्लाइवुड के नाम से मनोहर लाल जैन अनुराग जैन का फर्नीचर शोरूम होने के साथ लकड़ी का गोदाम भी है मंगलवार की देर शाम गोदाम मालिक अपने प्रतिष्ठान को बंद करने के बाद घर चले गए थे। बुधवार की तड़के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जब उनके गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने गोदाम मालिक को सूचना दी। जिसके बाद गोदाम मालिक व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जहां आग बुरी तरह से धधकी हुई थी। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी देने के बाद गोदाम मालिक और उसके कर्मचारियों के साथ आसपास के लोग आग बुझाने के काम में जुट गए। आग बुझाने का प्रयास करते हुए गोदाम मालिक विवेक जैन भी आग की चपेट में आकर झुलस गए, जिसके चलते आनन फानन के भीतर उन्हें निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। इसी दौरान दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर पानी बरसाते में घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया है। गोदाम मालिक विवेक जैन ने बताया है कि आग लगने के इस हादसे में तकरीबन 1000000 रूपये की कीमत का फर्नीचर, लकड़ियां एवं मशीन बेकार हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।