चौकी बनी तालाब-पुलिस ने खाट पर चढ़कर निकाला पानी
महोबा। मूसलाधार बारिश ने पालिका की साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। लोगों के मकानों व दुकानों में ही नहीं बल्कि पुलिस चौकी में भी बरसाती पानी ने अपना डेरा जमा लिया। चारपाई पर चढ़कर पुलिस कर्मियों को लौटे की मदद से चौकी में घुसा पानी निकालना पड़ा।
नगर पालिका परिषद प्रतिवर्ष नाले व नालियों की साफ-सफाई के अलावा खड़ंजा और सीसी निर्माण आदि व्यवस्थाओं पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा देती है। मगर शहरवासियों को गंदे पानी और जलभराव की समस्या से अभी तक निजात नहीं दिला सकी है। जिसके चलते हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। पिछले 18 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश का पानी रविवार को लोगों के मकानों व दुकानों के साथ ही पुलिस चौकी के भीतर तक चला गया। जिसके चलते पुलिस को भारी मशक्कत करते हुए चारपाई पर चढ़कर लौटे की मदद से चौकी में घुसे पानी को बाहर निकालना पड़ा। इसके अलावा जलभराव से लोगों के मकानों व दुकानों में रखा काफी सामान खराब हो गया है। जनभराव से प्रभावित हुए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।