घरों के बाहर मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध- SDO का घेराव कर काटा हंगामा

घरों के बाहर मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध- SDO का घेराव कर काटा हंगामा

खतौली। विद्युत विभाग की टीम जब घरों के भीतर लगे बिजली के मीटर को बाहर लगाने के लिए पहुंची तो इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घर के बाहर मीटर लगाने का विरोध किया और सबसे पहले घर के बाहर मीटर लगाने की शुरुआत नेताओं एवं ग्राम प्रधान के घर से किए जाने की मांग रखी। हालांकि एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन गांव वाले घर के बाहर मीटर लगवाने को तैयार नहीं हुए।

बुधवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ पुलिस फोर्स को साथ लेकर खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी में पहुंचे और ग्रामीणों के घरों के भीतर लगे बिजली के मीटर उखाड़कर बाहर की तरफ लगाने लगे। ऊर्जा निगम की टीम ने जैसे ही एक मकान में पहुंचकर वहां भीतर लगे बिजली के मीटर को उखाड़कर बाहर लगाने का काम शुरू किया तो वैसे ही इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। गांव वालों ने एसडीओ का घेराव करते हुए घरों के बाहर मीटर लगाने का विरोध किया।

एक्स ई एन सोनम सिंह ने हालांकि ग्रामीणों को समझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने बिजली के मीटरो को घर के बाहर लगवाने से स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग पहले मौजूदा प्रधान, पूर्व प्रधान और बीजेपी तथा अन्य दलों के नेताओं के घर के बाहर मीटर लगाकर शुरुआत करें। उसके बाद अन्य उपभोक्ताओं के मीटर उनके घरों के बाहर लगाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top