सपा के लिए सिरदर्द बनी सीट पर प्रत्याशी का विरोध जारी-फूंका पुतला
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट सिर का दर्द बन गई है। पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार का कई दिनों से जारी विरोध कम होने की बजाय लगातार तेज होता जा रहा है। ब्राह्मण समाज के अलावा कई अन्य समाज के लोगों ने आज शहर के कई स्थानों पर गठबंधन के घोषित उम्मीदवार का पुतला फूंककर उनकी उम्मीदवारी पर अपना विरोध दर्ज कराया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में पहले चरण में होने वाली सदर विधानसभा सीट के चुनाव के लिए पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के छोटे पुत्र सौरभ स्वरूप बंटी को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के साथ हुए गठबंधन के तहत उन्हें राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिन्ह पर मतदाताओं के बीच जाने के लिए पार्टी की ओर से कहा गया है। लेकिन सौरभ स्वरूप बंटी की उम्मीदवारी अब गठबंधन के लिए भारी पड़ती दिखाई दे रही है। क्योंकि सौरभ स्वरूप बंटी के नाम की घोषणा के साथ ही शहर में उनका विरोध होना शुरू हो गया था। मंगलवार को एक बार फिर से ब्राह्मण समाज के अलावा कई अन्य समाज के लोगों ने सड़क पर उनके विरोध में उतरते हुए गठबंधन के उम्मीदवार सौरभ स्वरूप बंटी का पुतला फूंककर उनकी उम्मीदवारी का विरोध जताया। पुतला फूंककर गठबंधन उम्मीदवार का विरोध जता रहे लोगों ने कहा है कि गठबंधन की ओर से ऐसे उम्मीदवार को टिकट थमा दिया गया है जो आम जनमानस के बीच काफी अरसे से दिखाई नहीं दिया है। पार्टी गठबंधन ने ब्राह्मण समाज के ऐसे नेता राकेश शर्मा जो हर समय खुद तकलीफों के दिनों में भी लोगों के साथ रहा है, उसे नजरअंदाज कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा की अगुवाई में टाउन हॉल के समीप बालाजी चौक के नजदीक इकट्ठा हुए ब्राह्मण समाज के अनेक लोगों ने सपा नेता राकेश शर्मा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सौरभ स्वरूप बंटी के विरोध में जमकर नारे लगाए। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा है कि यदि सौरभ स्वरूप बंटी के स्थान पर राकेश शर्मा को टिकट नहीं दिया गया तो वह कदम कदम पर गठबंधन उम्मीदवार का विरोध करेंगे।