प्रत्याशी का विरोध जारी-एमएलए की करनी बीजेपी अध्यक्ष को झेलनी पड़ी

प्रत्याशी का विरोध जारी-एमएलए की करनी बीजेपी अध्यक्ष को झेलनी पड़ी

मुजफ्फरनगर। 5 साल तक विधायक रहने के दौरान इलाके के लोगों से दूर रहते हुए क्षेत्र में विकास कार्य के नाम पर कोरा पन्ना लेकर एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का विरोध अब पार्टी के आला नेताओं को भी झेलना पड़ रहा है। दलित बस्ती में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने लोगों ने विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पार्टी विधायक के कारनामों को लेकर पहले से ही वाकिफ प्रदेश अध्यक्ष नारेबाजी को नजरअंदाज करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ गए।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गणतंत्र दिवस के मौके पर जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली, मीरापुर और सदर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में जन संपर्क करने के लिए जिले में पहुंचे थे। इस दौरान खतौली में वाल्मीकि बस्ती के भीतर जनसंपर्क और एक कार्यकर्ता के यहां भोजन करने के बाद जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का काफिला वाल्मीकि बस्ती से होकर निकला तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक एवं उम्मीदवार विक्रम सैनी के साथ-साथ भीड़ में मौजूद लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में भी नारे लगाए। नागरिकों का आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी ने चुनाव जीतने के बाद एक बार भी बस्ती में आकर नहीं देखा है। इसके अलावा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तो भाजपा विधायक का पन्ना एकदम ही खाली है। इस दौरान वाल्मीकि बस्ती से स्वतंत्र देव सिंह व अन्य भाजपा नेताओं की गाड़ियों का काफिला निकलता रहा। नारेबाजी करने वालों में शामिल सुधीर वाल्मीकि ने कहा है कि मोहल्ले में भाजपा नेता आए थे। नागरिकों द्वारा उनकी कथनी एवं करने का विरोध किया गया है। भाजपा विधायक की करनी का फल प्रदेशाध्यक्ष के भुगतने का एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसे विधायक की नाकारा और असामाजिक व असंसदीय बोली से नाराज लोग तेजी के साथ इधर से उधर शेयर कर रहे हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top