थम नहीं रहा बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध-अब यहां भी दौड़ाया
हापुड़। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे भाजपा उम्मीदवारों को अनेक स्थानों पर मतदाताओं के विरोध को झेलना पड़ रहा है, जिसके चलते जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के कारण बीजेपी प्रत्याशी कई गांव में घुसने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। हापुड विधानसभा क्षेत्र के गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। विकास कार्यों से 5 साल तक दूर रहे विधायक के खिलाफ गांव वालों ने जोरदार नारे लगाए।
दरअसल सोशल मीडिया पर हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल आढती का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ककोड़ी का होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हापुड़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विजय पाल आढती अपने समर्थकों की गाड़ियों के काफिले के साथ ककोडी गांव में मतदाताओं से वोट मांगने के लिए पहुंचे थे, जैसे ही ग्रामीणों को बीजेपी प्रत्याशी के गांव में आने का पता चला तो वह उनके विरोध में लामबंद हो गए। बीजेपी प्रत्याशी के पहुंचते ही ग्रामीणों ने राष्ट्रीय लोकदल के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। काफी समय तक मौके पर होती रही नारेबाजी के चलते बीजेपी प्रत्याशी विजय पाल आढती और उनके समर्थक मूकदर्शक बने रहकर इस असहनीय स्थिति को सहन करने को मजबूर रहे। उल्लेखनीय है कि अनेक स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने मौजूदा विधायकों को ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया है। ऐसे विधायक जो 5 साल की सत्ता के दौरान अपने इलाके और विकास के काम से कोसों दूर रहे थे, अब उन्हें मतदाताओं के बीच पहुंचने पर उनके विरोध को झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए उनके प्रत्याशियों की उदासीनता भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।