चल रहा जन धन लूट कार्यक्रम, जनता की जेब काटो पूंजीपतियों में बांटो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी पर करारा तंज कसते हुए कहा है कि देश भर में भाजपा का जन धन लूट कार्यक्रम धूमधाम के साथ चल रहा है। जिसके चलते देश में रोजाना डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों को बढ़ाते हुए जनता की जेब को काटकर पूंजीपतियों में बांटा जा रहा है।देश में रोजाना डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों को बढ़ाते हुए जनता की जेब को काटकर पूंजीपतियों में बांटा जा रहा है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीते दिन कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई 266 रूपये की भारी भरकम बढ़ोतरी पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई की मार से जूझ रहे देशवासियों को प्रधानमंत्री से इस बात की आशा थी कि वह दीपावली से पहले लोगों को सरकार की ओर से सदप्रयास कराते हुए लोगों को महंगाई से निजात दिलाने के उपाय करेंगे। लेकिन केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 266 रूपये की भारी भरकम बढ़ोतरी करते हुए जनता को दीपावली से पहले महंगाई का क्या खूब तोहफा दिया है।
भले ही कमर्शियल सिलेंडर आम जनमानस इस्तेमाल ना करता हो, लेकिन उसके माध्यम से तैयार होने वाले सामान के महंगे होने से इस बढ़ोतरी के दाम जनता की जेब से ही निकलकर सरकार तक पहुंचेंगे। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार देशभर में जन धन लूट कार्यक्रम चलाते हुए जनता की जेब काटकर पूंजीपतियों के बीच बांट रही है। सरकार को आम जनमानस को हो रही आर्थिक तंगी से कोई लेना देना नहीं है।