खाद बीज की दुकानों पर चौकी प्रभारी के संग अधिकारी ने किया निरीक्षण

खाद बीज की दुकानों पर चौकी प्रभारी के संग अधिकारी ने किया निरीक्षण

शामली। जनपद की तहसील ऊन के चौसाना क्षेत्र के खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव तथा चौकी प्रभारी समय पाल अत्री के साथ किया गया।

निरीक्षण के समय चौसाना कि लगभग 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें एग्री जंक्शन चौसाना, वैष्णो खाद भंडार चौसाना, सैनी खाद भंडार चौसाना, कृषक सेवा केंद्र चौसाना का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेख ना पूर्ण पाए जाने पर इन सभी के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की संस्तुति की गई तथा मौके पर कृषि प्रगति केंद्र अभिषेक खाद बीज भंडार चौसाना शंकर पेस्टिसाइड चौसाना चौहान पेस्टिसाइड चौसाना की दुकान औचक निरीक्षण के समय बंद पाई गई ऐसा प्रतीत होता है की निरीक्षण की जानकारी प्राप्त होने के कारण इन लोगों द्वारा दुकानें बंद की गई हैं इस संदर्भ में इनका स्पष्टीकरण मांगा गया है और इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की संस्तुति की गई है, अगर इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता तो इनकी लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में खाद बीज की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इस तरीके की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी यदि कोई दुकानदार नकली खाद बीज का व्यापार अथवा ओवर रेटिंग करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top