ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.08 करोड़ से पार
नई दिल्ली। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 2.08 करोड़ से पार हो गया।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 27,345 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 08 लाख 04 हजार 215 हो गया है। इसी अवधि में 737 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 81 हजार 150 हो गयी। वहीं 1.90 करोड़ से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं
ब्राजील कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका और भारत के बाद विश्व का तीसरा तथा मृतकों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
Next Story
epmty
epmty