मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान की खबर निकली हवा हवाई
मुजफ्फरनगर। बीते दिन बृहस्पतिवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर शुक्रवार से पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ 30 दिन का अभियान चलाने की खबर पूरी तरह से हवा हवाई निकली।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया के लगभग प्रत्येक प्लेटफार्म पर एक खबर पूरे दिन प्रमुखता के साथ इधर से उधर दौड़ती रही। सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर में बताया गया था कि शुक्रवार यानि आज से पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 30 दिन का एक अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत घर के बाहर बिना मास्क के चलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं इस खबर में यह भी बताया गया था कि शुक्रवार की प्रात 9.00 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में चलने वाले 30 दिन के अभियान में शहर और गांव के लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले और चालानी कार्रवाई के साथ 10 घंटे के अस्थाई कारावास अर्थात जेल की सजा से भी बचें।
सांझ होते-होते बाद में इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में इस खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया और कहा कि इस प्रकार की भ्रामकता पूर्ण खबरें फैलाने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।