कथावाचक को डंडों से पीट-पीटकर लगाया ठिकाने
बुलंदशहर। सर्दी से बचने के लिए अलाव ताप रहे कथावाचक को एक नशेड़ी युवक ने डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए कथावाचक मौके पर जल रहे अलाव के भीतर गिर पड़े। गंभीर हालत के चलते कथावाचक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बुलंदशहर थाना क्षेत्र के गांव ओलीना निवासी 52 वर्षीय नरेश ठाकुर भागवत कथा के अलावा राम कथा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए चले आ रहे थे। सोमवार की देर रात कथावाचक मैथना मार्ग पर स्थित पंचम नाथ के निकट रतनलाल के मकान के पास जल रहे अलाव के ऊपर सर्दी से बचने के लिये ताप रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे गांव के ही नशेड़ी युवक ने अचानक ही डंडों से कथावाचक के ऊपर प्रहार करना शुरू कर दिया। सिर पर किए गए प्रहार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए कथावाचक अलाव में जल रही आग में गिर पड़े, जिससे वह घायल होने के साथ साथ बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने घायल हुए कथावाचक को अस्पताल भिजवाया। इस बीच नशेड़ी युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए कथावाचक को जिला अस्पताल से नोएडा के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सवेरे कथावाचक की मौत हो गई। उधर इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान कुलदीप ठाकुर ने बताया है कि अर्धरात्रि के बाद औरंगाबाद थाना पुलिस ने आरोपी नशेड़ी युवक संजीव को हिरासत में ले लिया है। मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं।