नींद की झपकी सहज में ही धरती का लाल कर ले गई 10 लोगों की जान
पीलीभीत। गंगा स्नान करने के बाद पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 10 व्यक्तियों की मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
बेटी की शादी करने के बाद पीलीभीत निवासी 63 वर्षीय लालमन अपनी 60 वर्षीय पत्नी सरला, पुत्रवधू 28 वर्षीय लक्ष्मी, 28 वर्षीय रचना, 16 वर्षीय पोते हर्ष, 14 वर्षीय सुशांत, 3 वर्षीय आनंद, 45 वर्षीय बेटे श्याम सुंदर और 2 वर्षीय पोती खुशी के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार गए थे। बृहस्पतिवार की सवेरे जब परिवार के सभी लोग गाड़ी में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे तो गजरौला थाना क्षेत्र के मालामुड़ के पास पहुंचते ही पिकअप चला रहे चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते पिकअप अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। तेज गति से टकराने की वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके भीतर बैठे लोगों में कोहराम मच गया।
आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां पर राहत कार्य कर रहे लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में लालमन, सरला, लक्ष्मी, रचना, हर्ष, सुशांत, आनंद, खुशी और श्याम सुंदर की मौत हो गई। घायल हुए नीलम, संजीव, प्रशांत और कृष्णपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां प्रशांत की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे में किसी तरह जीवित बचे प्रवीण ने बताया है कि सवेरे के समय कार में बैठे कुछ लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। जबकि कुछ जाग रहे थे। पिकअप चला रहे चालक को बार-बार नींद की झपकी आ रही थी। जैसे ही उनकी गाड़ी गजरौला के पास पहुंची तो जोरदार धक्का लगा और पिक अप पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद चारों तरफ खून फैला हुआ था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा है कि सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा सीएम की ओर से की गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से भी टवीट कर इस हादसे पर दुख जताया गया है।