24 जुलाई का मुहूर्त भी हुआ फेल- अब इस तारीख को होगी लेखपाल परीक्षा
लखनऊ। लेखपाल के 8085 रिक्त पड़े पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए निर्धारित की गई परीक्षा की तिथि का मुहूर्त इस बार भी दगा दे गया है। सरकार की ओर से अब लेखपाल के भर्ती पद की परीक्षा को आगामी 31 जुलाई को आयोजित कराए जाने का ऐलान किया गया है। जिससे लेखपाल भर्ती के लिए तैयारी करने में जुटे अभ्यर्थी एक बार फिर से मायूस हो गए हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आगामी 24 जुलाई को 8085 पदों की लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए प्रस्तावित की गई 24 जुलाई की तिथि एक बार फिर से रद्द कर दी गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक की ओर से आज जारी की गई आवश्यक सूचना के अंतर्गत बताया गया है कि आयोग के विज्ञापन संख्या 01 परीक्षा 20-22 राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 जुलाई 2022 को किया जाना प्रस्तावित था। किंतु अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत पर इस विज्ञापन की लिखित परीक्षा अब 24 जुलाई 2022 के स्थान पर आगामी 31 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
उन्होंने कहा है कि परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से पृथक से यथा समय सूचित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा इससे पहले 19 जून को आयोजित की जाने वाली थी। लेकिन आयोग की ओर से परीक्षा की तिथि को बदलकर 24 जुलाई कर दिया गया था।
अब लेखपाल भर्ती परीक्षा एक बार फिर से स्थगित कर अब इसके आयोजन की तिथि 31 जुलाई प्रस्तावित की गई है।