जिला अधिकारी का चश्मा लेकर भागे बंदर ने छुड़ाए अफसरों के पसीने

जिला अधिकारी का चश्मा लेकर भागे बंदर ने छुड़ाए अफसरों के पसीने

मथुरा। आमतौर पर अभी तक तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों को अपनी धमाचौकड़ी से परेशान करने वाले बंदरों ने जब प्रशासनिक अधिकारियों को अपना स्वरूप दिखाया तो उनके बदन से पसीने निकलकर बाहर आ गए। जिलाधिकारी का चश्मा लेकर भागे बंदर को बड़ी मशक्कत में काबू कर प्रशासनिक अफसर और पुलिस डीएम के चश्मे को वापिस ले सकी।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद मथुरा की आध्यात्मिक नगरी वृंदावन का होना बताए जा रहे वीडियो में एक बंदर कान्हा की कर्मस्थली आये जिलाधिकारी नवनीत चहल का चश्मा लेकर भाग निकलता है और सभी का मुंह चिढ़ाते हुए एक ऊंचे स्थान पर जाते हुए अपना आसन ग्रहण कर लेता है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंदर को सहज में अपना कारनामा अंजाम देने से कोई नहीं रोक सका। सरेआम डीएम का चश्मा बंदर द्वारा लेकर भागने से मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के हाथ पांव फूल गए।

सामूहिक रूप से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बंदर के कब्जे में पहुंचे डीएम के चश्मे को वापस लेने की जद्दोजहद में जुट गए। ऊंचे स्थान पर बैठकर मंुह चिढा रहे बंदर को खान-पान से लेकर अन्य चीजों का लालच दिया गया। लेकिन बंदर डीएम का चश्मा छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। घंटों की मशक्कत के बाद आखिर बड़ी मिन्नतों के स्वरूप रहम बरसाते हुए बंदर ने डीएम का चश्मा वापस लौटा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top