दबिश देने गई पुलिस पर भीड़ का हमला-जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

दबिश देने गई पुलिस पर भीड़ का हमला-जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

बागपत। किसी मामले को लेकर दबिश देने गई पुलिस पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ में मौजूद एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। लोगों के हमले के बाद पुलिसकर्मियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। इस पूरे मामले का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति में वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बृहस्पतिवार को बागपत पुलिस ईदगाह मोहल्ले में किसी मामले को लेकर दबिश देने के लिए गई थी, जैसे ही पुलिस ने आरोपी युवक के आवास पर दबिश देने की कोशिश की तो इसी दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दबिश देने गए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। भीड़ को अपने ऊपर भारी पड़ता हुआ देखकर दबिश देने गए पुलिसकर्मी वहां से अपनी जान बचाकर भाग लिए। भीड़ में शामिल किसी युवक ने इस मामले का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लोग तेजी के साथ देख रहे हैं। मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top