सटोरिए की चांदी से तोले गए विधायक-एमएलए ने बताया गिल्ट
आगरा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे दो बार के विधायक को तकरीबन 45 लाख रुपए की कीमत की चांदी से तोला गया। आचार संहिता के बीच हुए इस आयोजन का वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने डैमेज कंट्रोल करते हुए चांदी को गिल्ट बताया है।
सोशल मीडिया पर आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रह चुके योगेंद्र उपाध्याय अब एक बार फिर से 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव प्रचार की प्रक्रिया के दौरान दो बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय को आचार संहिता के बीच एक सटोरिए द्वारा तकरीबन 4500000 रुपए की चांदी से तोला गया। आचार संहिता के बीच चांदी से विधायक को तोले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद अब विधायक ने डैमेज कंट्रोल के लिये आगे आते हुए चांदी को गिल्ट बताया है। उन्होंने कहा है कि तोलने वाले व्यक्ति ने बाजार के लोगों से चांदी मांगी थी, लेकिन उन्होंने चांदी देने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा है कि जिस धातु से मुझे तोला गया है वह चांदी नहीं बल्कि गिल्ट है। बताया जा रहा है कि 2 बार के विधायक को चांदी से तोलने वाला सुशील चौहान कुछ समय पहले तक आईजी जोन की 70 टॉप 10 सटोरियों की सूची में शामिल था। लेकिन बाद में व्यापारी और राजनैतिक संबंधों के चलते उसका नाम सटोरियों की सूची से हटा दिया गया था। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि 2 बार के विधायक पूर्व में अपने रिश्तेदारों के द्वारा किए गए घोटालों के चलते चर्चा में रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के किनारी बाजार में चौबे जी फाटक का होना बताया जा रहा है, जहां कारोबारियों द्वारा विधायक योगेंद्र उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मशीन पर विधायक का वजन करने के बाद इतने वजन की चांदी तोली गई। इस दौरान वजन बढ़ाने के लिए समर्थकों ने विधायक को माला पहनाने के साथ-साथ एमएलए को शॉल भी ओढा दी थी।