खेत से घर लौट रहे किसान पर चलाई गोलियां-घात लगाए बैठे थे बदमाश

खेत से घर लौट रहे किसान पर चलाई गोलियां-घात लगाए बैठे थे बदमाश

बिजनौर। खेत में पानी चलाने के बाद घर लौट रहे किसान के ऊपर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसान को बुरी तरह से मारा पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल हुए किसान को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। शोर शराबा होने पर दौड़े ग्रामीणों को देखकर हमलावर अपनी एक बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की बाइक अपने कब्जे में ले ली है।

बुधवार को जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी किसान नितिन जंगल में फसलों की सिंचाई करने के लिए गया था। दोपहर के बाद जब सिंचाई का काम पूरा हुआ तो वह घर वापस लौटने लगा। जैसे ही किसान नितिन गांव ढेला गुर्जर-खैरपुर के रास्ते पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार छह हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर झोंक दिया। किसी तरह से किसान ने अपना बचाव कर शोर शराबा करते हुए लोगों को मदद के लिए बुलाया। इस बीच हमलावरों ने किसान के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच शोर-शराबे की आवाज को सुनकर गांव ढेला गुर्जर और उससे सटे गांव खैरपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

गांव वालों से खुद को घिरा देखकर हमलावर अपनी एक बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों द्वारा छोड़ी गई बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है। किसान नितिन ने थाने पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top