बदमाशों ने ATM को बनाया निशाना-काट डाली मशीन-मचा हडकंप
मेरठ। बेखौफ हुए बदमाशों ने गांव में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को अपना निशाना बनाते हुए कटर की सहायता से एटीएम को काट दिया और उसका काफी बड़ा हिस्सा लेकर अपने साथ लेकर चले गए। एटीएम के भीतर कितनी नगदी थी, बैंक कर्मियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा की ओर से बैंक के बराबर में ही लोगों को नगदी निकासी की सुविधा देने के लिए एटीएम मशीन लगा रखी है। शुक्रवार की देर रात किसी समय बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोलते हुए गैस कटर की सहायता से बाहर लगे शटर को काट दिया और भीतर घुसकर एटीएम मशीन भी कटर की सहायता से काट दी। पूरे योजनाबद्ध तरीके से बाकायदा रेकी करने के बाद एटीएम मशीन को काटने के लिए पहुंचे बदमाश एटीएम मशीन के एक बड़े हिस्से को अपने साथ ले गए। सवेरे के समय नींद से जाकर उठे गांव वालों ने जब एटीएम का शटर कटा हुआ देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ, जिसके चलते भीतर झांककर देखा तो एटीएम मशीन भी कटी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल की छानबीन करने वाले इंस्पेक्टर का खरखौदा दिनेश उपाध्याय का कहना है कि बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया गया है। बैंक प्रबंधन की ओर से भीतर रखी नगदी सुरक्षित बताई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।