दारोगा के बेटे से बदमाशों ने लूटा मोबाइल' विरोध पर गोली मारने की धमकी
मेरठ। हौसला बुलंद बदमाशों ने परीक्षा देकर रेलगाड़ी से वापस लौट रहे दारोगा के पुत्र को हथियारों के निशाने पर लेते हुए उससे मोबाइल फोन लूट लिया। युवक ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उसे गोली मारने की धमकी दी गई। बदमाशों की लूटपाट का शिकार हुए पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
महानगर की रामनगर कॉलोनी निवासी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह का बेटा निखिल सहारनपुर में आयोजित की गई एसएससी जीडी की परीक्षा देने के लिए गया था। बुधवार की देर रात जब दारोगा का बेटा रेलगाड़ी में सवार होकर सहारनपुर से चलकर मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरा तो बदमाशों ने युवक को हथियारों के निशाने पर लेते हुए उससे मोबाइल फोन लूट लिया। इस दौरान युवक बदमाशों के साथ भिड़ गया। अपने ऊपर युवक को भारी पड़ता हुआ देख बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी और दोनों बदमाश रेलवे लाइन को पार करने के बाद मौके से भाग निकले। पीड़ित युवक ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। बदमाशों की लूटपाट का शिकार हुआ पीड़ित थाने पर तहरीर देने के लिए पहुंचा। मगर कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल सदर थाना क्षेत्र का होना बताते हुए युवक को थाने से चलता कर दिया, जिस पर युवक ने बाद में सदर थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी है।