नकदी के चक्कर में कुत्ता ही लूट ले गए बदमाश- तमाचे जडकर छीना बैग

नकदी के चक्कर में कुत्ता ही लूट ले गए बदमाश- तमाचे जडकर छीना बैग

झांसी। स्कूटी पर सवार होकर बैग में मौजूद 30 दिन के डॉगी का इलाज कराने जा रहे युवक के हाथ से रास्ते में मिले तीन बदमाश गाल पर तडातड तमाचे जड़कर नगदी के चक्कर में डॉगी भरे बैग को लूट कर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए युवक की मां अब डॉगी की बरामदगी के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें तीन बदमाश एक युवक के हाथ से गाल पर तमाचा जड़ने के बाद बैग को लूट कर भाग रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट के पास रहने वाले कुणाल ने मिशन कंपाउंड निवासी रवि से तकरीबन 30 दिन का एक कुत्ता लिया था जो बीमार चल रहा था। 7 जुलाई की रात वह उक्त बीमार डॉगी को एक पिटठू बैग में रखकर उसका इलाज कराने के लिए ले जा रहा था।

शहर के बालाजी रोड पर पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन बदमाशों ने अपनी बाइक कुणाल की स्कूटी के आगे अडाकर रुकवा ली, इसके बाद नगदी के चक्कर में बाइक सवार तीनों बदमाशों ने कुणाल के गाल पर धड़ाधड़ कई तमाचे मारे और बैग को लूट कर फरार हो गए। हालाकि युवक ने बैग में कुत्ता होने की बात कहते हुए काफी शोर मचाया, लेकिन बदमाशों ने उसकी बात को अनसुना किया और वहां से फरार हो गए। यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार राय ने बताया है कि महानगर में बैग छीनने की घटना हुई है। इस बाबत पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top