फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में चोरी कर बदमाशों ने खोली पुलिस गस्त की पोल

फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में चोरी कर बदमाशों ने खोली पुलिस गस्त की पोल

हापुड़। फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर नगदी एवं जेवरात समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। जाते जाते बदमाश पुलिस द्वारा शहर में की जाने वाली गस्त की पोल पट्टी भी सभी के सामने खोलकर रख गए। सूचना मिलने पर दौड़ी पुलिस घटनास्थल की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

शहर के मोहल्ला सर्वाेदय नगर निवासी सीमेंट कारोबारी गंगा शरण वर्मा मकान के ग्राउंड तल पर स्वयं रह रहे हैं और प्रथम तल उन्होंने फाइनेंस कंपनी को दफ्तर के लिए दे रखा है। शनिवार की देर शाम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर लोकेंद्र अपने दफ्तर का ताला लगाकर चले गए थे। शनिवार की देर रात किसी समय मौका देखकर बदमाश फाइनेंस दफ्तर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और इत्मीनान के साथ दफ्तर के भीतर रखी अलमारियों आदि को खंगालते हुए उनके भीतर रखी मिली नगदी तथा आभूषण आदि कीमती सामान को चोरी कर चलते बने।

रविवार की सवेरे जब आसपास के लोग सोकर उठे और उन्होंने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने मकान मालिक को मामले की जानकारी दी। मकान मालिक ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के मैनेजर को चोरी की इस वारदात से अवगत कराया। जिसके चलते मकान मालिक और फाइनेंस कंपनी मैनेजर मौके पर पहुंचे और चोरी गये सामान की छानबीन कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन कर वापस लौट गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि चोरी की इस वारदात को लेकर अभी पुलिस को मौखिक सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया है कि पुलिस घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है

Next Story
epmty
epmty
Top