बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपटकर भागे- पीडित ने सिखाया ऐसे सबक

बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपटकर भागे- पीडित ने सिखाया ऐसे सबक

बागपत। फोन पर अपने किसी परिचित से बातें करते हुए जा रहे युवक के हाथ से पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश फोन को झपटकर भाग पड़े। लेकिन पीड़ित युवक ने हिम्मत से काम लेते हुए बाइक पर भाग रहे बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। अन्य लोगों की सहायता से जमीन पर गिरे बदमाश को दबोच लिया गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। दबोचे गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

शुक्रवार को बागपत निवासी युवक अभिजीत चौहान अपराहन के समय राष्ट्र वंदना चौक से गुजर रहा था। उसी समय उसके मोबाइल की घंटी बजी और वह उसे ऑन करके बातें करने लगा। इसी दौरान बड़ौत की ओर से अपाचे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग लिए। लेकिन पीड़ित युवक ने साहस का परिचय देते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया और उसे सड़क पर नीचे गिरा दिया। अभिजीत के शोर मचाने पर पुलिस व आसपास के अन्य लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। इसी बीच दूसरा बदमाश बाईक की रफ्तार बढाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी अचिन निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी को पुलिस के सहयोग से लेकर पीडित अभिजीत कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अभिजीत के हाथ से छीना गया मोबाइल भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका साथी साबिर निवासी कस्बा लोनी फरार हुआ है। कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने साहस दिखाकर बदमाश को दबोचने वाले युवक की भी पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top