दंपत्ति को बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों लूटे-500 रूपये देकर छुए पैर

दंपत्ति को बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों लूटे-500 रूपये देकर छुए पैर

गाजियाबाद। गैस कटर की सहायता से लोहे का गेट काटने के बाद शीशा तोड़कर घर में घुसे नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बुजुर्ग कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की। तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की नगदी और तकरीबन 400000 रूपये की कीमत के जेवरात लूटने के बाद जाते समय बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति के पैर छूकर माफी मांगी और कहा 6 महीने बाद हम आपके पैसे और जेवरात लौटा देंगे। बदमाशों ने जाते वक्त दंपत्ति को 500 देकर उनके पैर भी छुए।

दरअसल महानगर के राजनगर सेक्टर 9 में पूर्व में मेयर रहे आशु वर्मा की कोठी के पास बुजुर्ग दंपत्ति सुरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी अरुणा वर्मा रहते हैं। कुछ समय पहले तक बुलंदशहर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री थी। लेकिन उसे उन्होंने बंद कर दिया था। सुरेंद्र वर्मा की तीन शादीशुदा बेटियां हैं, जो विदेश में रहती हैं। मंगलवार की तड़के तकरीबन 3.30 बजे चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने पहले उनके मकान का गैस कटर की सहायता से लोहे का गेट काटा, इसके बाद शीशा तोड़कर चारों बदमाश दंपत्ति के घर में घुस गए। घर में घुसा एक बदमाश हाथ में तमंचा लिए हुए था, जबकि तीन बदमाशों के हाथ में चाकू थे। घर में घुसे बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर इत्मीनान के साथ पूरे घर को खंगाला और इस दौरान मिले तकरीबन डेढ़ लाख रुपए और 400000 रूपये के जेवरात उन्होंने अपने कब्जे में कर लिये। लुटेरों ने सारा सामान बांधने के बाद जाने से पहले बुजुर्ग दंपत्ति के पैर छूकर माफी मांगी और कहा कि हमें माफ कर दीजिए। हम 6 महीने बाद आपके पैसे और जेवरात लौटा देंगे। बदमाशों ने जाते वक्त 500 रूपये देकर उनके पैर भी छुए। पीडित से सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कविनगर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top