बैंक मित्र को बदमाशों ने मारी दिनदहाड़े गोली-बैग लूटकर फरार
सीतापुर। बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बाइक पर सवार होकर जा रहे बैंक मित्र को गोली मार दी और उसके हाथों से नगदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए। हालांकि रुपए छीनने को लेकर बदमाशों के साथ बैंक मित्र की हाथापाई भी हुई। लेकिन बदमाश बैंक मित्र पर भारी पड़े और उसका बैग लूटकर चलते बने। गोली लगने से घायल हुए बैंक मित्र को राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को विश्वा थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मापुरवा का रहने वाला बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक अरुण पुत्र महेश अपने भाई पंकज के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। बिसवां-सिधौली मार्ग पर गांव अमझला पचहत्तर के बीच पहुंचते ही दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने अरुण को रोक लिया और उससे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। लेकिन दोनों भाई रुपयों की रक्षा करते हुए बदमाशों के साथ भिड़ गए। इस छीना झपटी में रूपयों से भरा बैग हाथ से निकलता हुआ देखकर बदमाशों ने अरुण को गोली मार दी। गोली लगते ही बैंक मित्र जमीन पर जा गिरा और बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए।
बैंक मित्र के भाई पंकज ने पुलिस एवं अपने परिवारजनों को लूट की इस वारदात की सूचना दी। उधर दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के गांव वाले जमा हो गए। घायल हुए बैंक मित्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। जिस बैग को लूटकर बदमाश फरार हुए हैं उसमें कितनी धनराशि थी अभी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।