गार्ड की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को खानी पड़ी पुलिस की गोली - हुए ढ़ेर

जौनपुर। जनपद के बक्शा इलाके में बैंक कैश वेन से लूट की असफल कोशिश कर गार्ड की हत्या करने वाले बदमाशों को शायद पता नही था कि अब जिले में वो शख़्स पुलिस कप्तान है जिसका अपराधियों पर निशाना चूकता नही है तभी तो इधर घटना हुई उधर जौनपुर पुलिस ने बदमाशों को चंद घंटों बाद ही ढूंढकर मुठभेड़ में दुनिया से चलता कर दिया।
गौरतलब है कि कल दोपहर को एटीएम कैश बैंक से बैंक कर्मचारी एटीएम में कैश भरने जा रहे थे। रास्ते में 2 बदमाशों ने एटीएम गार्ड को गोली मारकर लूट का प्रयास किया था। जिसमें वह असफल रहे। बदमाशो की गोली लगने से गार्ड की मौत हो गई थी। सूचना के उपरांत जौनपुर पुलिस कप्तान अजय साहनी एवं उनकी टीम बदमाशों को घेरने में जुट गई थी। आज सुबह करीब 4 बजे जौनपुर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, जिस पर बदमाश और पुलिस के बीच सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बैंक गार्ड की हत्या कर लूट की कोशिश करने वाले दोनों बदमाश नितिन मौर्य एवं अभिषेक गौतम की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अफसर एवं जौनपुर के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि नितिन सिंगरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लुटेरों के पास से 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल एक कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक बाइक को भी बरामद किया है।