बदमाशों ने नहीं छोड़ा भगवान का भी घर-पेड़ के सहारे चुराए चांदी के नागराज

बदमाशों ने नहीं छोड़ा भगवान का भी घर-पेड़ के सहारे चुराए चांदी के नागराज

फर्रुखाबाद। बदमाशों का भी कोई दीन ईमान नहीं रहा है। पेड़ के सारे भगवान के घर में घुसे चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ने के बाद अंदर रखे चांदी के नागराज चोरी कर लिए हैं। सवेरे के समय पूजा अर्चना के लिए उठे महंत को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मंदिर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को चोरों के जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

प्राचीन रामेश्वर नाथ शिव मंदिर के महंत आनंद गिरि महाराज रोजाना की तरह शुक्रवार की देर रात मंदिर के गेट का ताला लगाकर अपने कमरे के भीतर सोने के लिए चले गए थे। मंदिर में रहने वाले बाकी लोग भी अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर मंदिर के पीछे खड़े पेड़ के सहारे छत के ऊपर पहुंचे और नीचे उतरकर मंदिर का दरवाजा ताला तोड़ा और शिवलिंग के ऊपर रखे तकरीबन आधा किलो वजन की चांदी के नागराज एवं 1 किलो वजन का चांदी का छत्र चोरी करते हुए निकाल लिया। इस दौरान हुई खटर पटर की आवाज को सुनकर पुजारी की आंख खुल गई। पुजारी के जागने की आहट होते ही चोर चोरी किए गए नागराज को लेकर फरार हो गए। मंदिर से भागने की जल्दबाजी में चोरी किया गया भगवान का छत्र छत के ऊपर ही रह गया। शनिवार की सवेरे जब पुजारी पूजा अर्चना के लिए मंदिर का दरवाजा खोलने गए तो उसका ताला टूटा हुआ मिला। अंदर देखा तो शिवलिंग से नागराज और छत्र भी गायब था। पुजारी ने घटना की जानकारी महंत आनंद गिरी को दी। महंत ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाते ही थाने के दरोगा मंगल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। बाद में छानबीन किए जाने पर पुलिस को छत के ऊपर मंदिर से चोरी किया गया सोने का छत्र और नल का हत्था पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मंदिर के किनारे खेतों में भी तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला।



Next Story
epmty
epmty
Top