बदमाशों ने दम्पति पर किया लाठी-डंडे से हमला, पति की मौत

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने आम के बाग में रह रहे दंपति पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया,जिससे पति की मृत्यु हो गई।
इलाके के उपाधीक्षक योगेंद्र कृष्ण नारायण ने आज यहां बताया कि कटकोडा गांव निवासी 55 वर्षीय बृजभूषण पत्नी मीना देवी के साथ गांव के बाहर आम के बाग में रहता था। बुधवार देर रात कुछ लाठी-डंडों से लैस कुछ हमलावरों ने दम्पित पर हमला कर दिया और दोनों को मरणासन्न छोड़कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल भेजा गया,जहां उपचार के दौरान बृजभूषण की मृत्यु हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty