बदमाशों ने बोला हमला- बेटे की मौत होने से व्यापारियों में रोष

बदमाशों ने बोला हमला- बेटे की मौत होने से व्यापारियों में रोष

हापुड़। जनपद के थाना पिलखुवा के व्यापारियों की दुकान पर पहुंचकर बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उपचार के दौरान पुत्र की मौत हो गई और पिता की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

आपको बता दें पिलखुवा के व्यापारी मयंक मित्तल और उनके पिता राजीव मित्तल एक दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम लगभग 9ः00 बजे के आसपास दो बाइक सवार बदमाश उनकी दुकान पर आये। बदमाशों ने मयंक और उनके पिता पर हमला बोल दिया, जिसमें मयंक और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल होने के बाद हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मयंक अग्रवाल ने दम तोड़ दिया। मौत होने से मयंक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौत होने से व्यापारियों में भी रोष उत्पन्न हो गया। इसके बाद वहां के व्यापारियों ने बदमाशों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई को लेकर नेशनल हाईवे -9 पिलर नंबर 12 धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है

Next Story
epmty
epmty
Top