दो लाख की लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में लंगड़ा- चकमा दे साथी फरार
मुजफ्फरनगर। फैक्ट्री के चौकीदार की पिटाई कर तकरीबन पौने दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया है। इस दौरान बदमाश का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा है, जिसकी तलाश में कांबिंग अभियान भी चलाया गया। लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लग सका।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना सिविल लाइन पुलिस की संधावली बाईपास के पास उस समय दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों की घेराबंदी कर ली थी। शुक्रवार की देर रात हुई इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जब फायरिंग करने का प्रयास किया तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सोनू पुलिस की गोली लगने से जहाँ घायल हो गया, जबकि बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल का रास्ते फ़रार हो गया।
फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घंटों तक जंगल मे कॉम्बिंग अभियान भी चलाया, लेकिन फ़रार बदमाश का कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने मोटरसाइकिल, तमंचा ओर कारतूस भी बरामद किए है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि बीती 14 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में चौकीदार की पिटाई कर लगभग पौने दो लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया था, मुखबीर द्वारा आज सूचना मिली थी कि इस घटना में शामिल कुछ बदमाश किसी घटना को कारित करने के लिए क्षेत्र में आ रहे। बदमाशों के आने की भनक के बाद सजग हुई पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें फैक्ट्री लूट का एक आरोपी सोनू घायल हुआ है। जिसके आपराधिक इतिहास को अब पुलिस खंगालने में जुट गई।