बोले प्रभारी मंत्री- विकास रैंकिंग में अपना परचम लहरा रहा है जिला

बोले प्रभारी मंत्री- विकास रैंकिंग में अपना परचम लहरा रहा है जिला
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जनपद प्रभारी मंत्री, जसवंत सैनी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व ,कानून व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें पात्र व्यक्तियो को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले लगातार दो महाशय जिस तरीके से प्रदेश में बागपत जनपद विकास रैंकिंग में अपना परचम लहरा रहा है यह सराहनीय है इसके लिए उन्होंने समस्त टीम को बधाई दी।

प्रभारी मंत्री ने बैंकर्स के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा बैंक अधिकारी जनता के चक्कर बैंक में अनावश्यक रूप से ना लगवाएं जो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से सीधा जोड़ा जाए सीधा उन्हें लाभ दिया जाए और उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लोन पास कराने में बिचौलियों का योगदान ना हो बैंक अधिकारी व उपभोक्ता का सीधा संपर्क हो।

उन्होंने कर करेत्तर के कार्यो की भी समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा जनपद में अवैध खनन नहीं होना चाहिए और रॉयल्टी बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध शराब बिक्री ना हो तस्त कारों पर पैनी नजर रखी जाए।

उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जो ओलावृष्टि हुई है ऐसे किसानों की फसलों का मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया जाए सत्यापन के आधार पर ही सही रिपोर्ट लगाई जाए जिन किसानों का नुकसान हुआ है उस पर विचार किया जाए उन्होंने सक्षम स्तर से यमुना नदी में जल स्तर बनाए जाने के निर्देश दिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जो आयुष्मान की लिस्ट से वंचित रह गए हैं ऐसे व्यक्तियों को भी योजना में सम्मिलित किया जाए उन्होंने किसानों को तकनीकी जानकारी देने के निर्देश दिए कहा कि किसानों को अधिक से अधिक सरकार की मंशा के अनुरूप तकनीकी से सीधा जोड़ा जाए बड़ौत में निर्माणधिन दो सेतु का निर्माण शीघ्र गति से होना चाहिए जो की आबादी के मध्य बन रहा है जिससे कि आवागमन प्रभावित ना हो।

उन्होंने लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि सरकार की जो योजना है उनमें लक्ष्य के सापेक्ष कार्य किया जाये।

गन्ना विभाग को गन्ना भुगतान किए जाने के निर्देश दिए पशुपालन को निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर नजर नहीं आए गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था के कार्यो की भी समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस का संवाद जन सामान्य से ठीक हो अपनी तहरीर के लिए आए तो उनकी समस्या को सुना जाए ।

मंत्री ने सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर समस्त अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा समस्त अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें हम सबको दो जो दायित्व मिले हैं उनका सत्य निष्ठा के साथ निर्भन किया जाए

उन्होंने कहा जिम्मेदारी से बचे नहीं जनता की समस्या का समाधान होना चाहिए समाधान गुणवत्ता के साथ हो कोई व्यक्ति किसी अधिकारी यह कर्मचारी के पास तभी आता है जब उसे आवश्यकता होती है अच्छा कार्य करने वालों की हमेशा लोग याद करते हैं उनकी कार्यप्रणाली को इसलिए जहां भी रहे अच्छा कार्य करें आम आदमी को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए उन सुविधाओं से लाभ मिले सरकार की मंशा के अनुरोध जनता से संवाद रखा जाए जनता को संतोषजनक उत्तर दें तो गंभीरता से समस्या को सुनने के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 6 वर्षों में उत्तम प्रदेश बना ।

इस अवसर पर विधायक बागपत योगेश धामा, जिलाधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top