दूध लेने के लिए निकले दूधिया की चाकू से गोदकर हत्या-सड़क पर फेंका शव

दूध लेने के लिए निकले दूधिया की चाकू से गोदकर हत्या-सड़क पर फेंका शव

मेरठ। बाइक पर ड्रम लादकर घर से भैंस पालकों के यहां दूध लेने के लिए निकले दूधिया की हमलावरों द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी दूधिया के लहूलुहान शरीर को सड़क पर ही फैेककर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूधिया के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव नगला मल निवासी 25 वर्षीय दूधिया सतपाल उर्फ कलवा पुत्र रामकिशन अपनी बाइक पर ड्रम लादकर पास के ही गांव भगवानपुर चट्टावन में भैंस पालकों के यहां से दूध लेने के लिए अपने घर से निकला था। जैसे ही बाइक सवार दूधिया मऊ खास एवं भगवानपुर गांव के बीच पहुंचा तो उसी समय पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने दूधिया को रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। हमलावर दूधिया के शव को मेरठ-गढ़ रोड पर सडक किनारे फेंककर फरार हो गए।

राहगीरों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूधिया के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी सिसौली के कुछ युवकों द्वारा एक दूसरे दूधिया के साथ मारपीट की गई थी। उन्हें इस बात का शक है कि उन्हीं लोगों ने सतपाल की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि वह सभी बिंदुओं को सामने रखकर मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top