गमले के प्रहार से राजमिस्त्री को मौत की नींद सुलाया- मचा कोहराम
वाराणसी। राहगीरों के साथ बिना वजह मारपीट कर रहे युवक को जब राजमिस्त्री समझाने के लिए पहुंचा तो उसने गमले से प्रहार कर राजमिस्त्री को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा एक व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सोमवार की सवेरे मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला 48 वर्षीय राधेश्याम पांडे अपने लहरतारा स्थित किराए के कमरे से दूध लेने के लिए घर से निकला था। रास्ते में राधेश्याम ने देखा कि आकाश अपार्टमेंट के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति आते जाते राहगीरों के साथ बिना वजह मारपीट कर रहा है। राधेश्याम उसे समझाने के लिए जब उसके पास तक गया तो उसने अपार्टमेंट से एक गमला उठाकर राजमिस्त्री के सिर पर मार दिया, इसी दौरान विक्षिप्त ने क्षेत्र के कुमार राजभर के सिर पर पत्थर दे मारा जिससे उसका सिर लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या और दूसरे को घायल करने के मामले की जानकारी दी तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच खून से लथपथ राज मिस्त्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमिस्त्री को मौत के घाट उतारने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि वह चंदौली के मुगल सराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला कल्लू यादव है। उसने बताया कि वह अपने गांव से दौड़ते हुए लहरतारा आया था, उसे देखकर राधेश्याम गाली देने लगा तो उसे गुस्सा आ गया। फिर उसने उसे मार डाला। थाने ले जाएंगे युवक ने वहां भी जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।