कुत्ते कुत्तिया की शादी- बारातियों ने जमकर कांटा धमाल- हुई सभी रस्में

कुत्ते कुत्तिया की शादी- बारातियों ने जमकर कांटा धमाल- हुई सभी रस्में
  • whatsapp
  • Telegram

हमीरपुर। धूमधाम के साथ कुत्ते कुत्तिया की शादी कर तो संत आपस में समधी बन गए है। धूमधाम के साथ गाजेबाजे की साथ पहुंची बारात का गर्मजोशी से स्वागत कर खाने के लिये विभिन्न प्रकार के व्यंजन परासें गये। बाकायदा सोने चांदी के गहने चढ़ाए गए और तिलक आदि की सभी रस्में इस अनोखे विवाह में अदा की गई। बारातियों और घरातियों के तौर पर तकरीबन 500 लोग इस अनोखी शादी में शिरकत कर एक अनोखे पल के गवाह बने।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुई एक अनोखी शादी आसपास के इलाके के लोगों में ही नहीं बल्कि जनपद और दूरदराज के क्षेत्रों तक चर्चा का विषय बनी हुई है। हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में यह शादी दो संतों के कुत्ता कुतिया की थी। अपने पालतू पशुओं का विवाह करा कर अब संत एक दूसरे के समधी बन गए हैं। सौंखर और तिंवरी गांव के बीहड़ों में बाबा शिव मंदिर स्थापित है। जिसमें रहकर महंत स्वामी द्वारका दास महाराज मंदिर जी की सेवा करते हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते कल्लू का विवाह मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव के बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज की पालतू कुत्तिया भूरी के संग पिछले दिनों तय किया था। शादी 5 जून को होना निर्धारित की गई थी। तय तिथि के मुताबिक द्वारका दास महाराज और अर्जुन दास महाराज ने अपने अपने शिष्य एवं शुभचिंतकों को शादी के कार्ड भेजकर उन्हें विवाह समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। बारात की निकासी मनाकर बाबा के मंदिर से विधिवत रूप से गाजे-बाजे के साथ हुई। बारात ने लडकी पक्ष के दरवाजे पहुंचने से पहले सौंखर गांव की गलियों में भ्रमण किया। इसके बाद बारात मौदा क्षेत्र के परछछ गांव के लिए विधिवत रूप से रवाना हुई। यहां पर बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज ने बारात की भव्य अगवानी करते हुए सबका स्वागत सत्कार किया। खाने आदि के बाद द्वारचार, चढ़ावा, भवरो एवं कलेवा की रस्म पूरी करा कर बारात को धूमधाम के साथ सम्मान से विदा किया गया।

बताया गया है कि कुत्ता कुतिया को नए कपड़े पहनाने के साथ साथ सोने चांदी के जेवरात और से सजाया और संवारा गया था। बारात में आए बारातियों के लिए भी कई तरह के व्यंजन तराई तैयार कराए गए थे। पूरे धूम-धड़ाके के साथ हुई कुत्ते कुत्तिया की यह शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बारात में दोनों पक्षों की तरफ से तकरीबन 500 लोगों ने अपनी भागीदारी कर इस अनोखी शादी के गवाह के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Next Story
epmty
epmty
Top