सैफ अली खान अभिनीत तांडव के निर्माताओं पर लखनऊ में FIR, लगे यह आरोप
लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज तांडव के रिलीज होने के साथ ही भारी विवादों के बीच गिर गई है। जिसका उत्तर प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग चौतरफा की जा रही है। राजधानी में वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर रिलीज हुई प्राइम वीडियो तांडव का उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। निर्देशक अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राईटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें एक अज्ञात भी शामिल है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक हजरतगंज की तहरीर में तांडव के पहले एपिसोड के 17 वें मिनट में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है। वहीं 22 वें मिनट में जातिगत भावनाओं को भड़काने वाले संवाद के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री जैसे गंभीर पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी अत्यंत अशोभनीय ढंग से किये जाने का आरोप लगाया गया है। धर्म नगरी अयोध्या, मथुरा और काशी के साथ प्रयागराज में साधु-संतों समेत कई अन्य संगठनों ने इस फिल्म का खुला विरोध करते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया के जरिए भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग शुरू गई है।