जागेगी युवाओं की किस्मत- कॉलेजों में होगी इन पदों पर भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सूबे के सहायता प्राप्त कालेजों में क्लर्क के पदों पर भर्ती का फैसला किया है। इसके लिए इसी महीने की 19 सितंबर से अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के 4512 एडेड कालेजों में क्लर्क के पदों पर भर्ती शुरू करने का ऐलान किया गया है। क्लर्क के 1621 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए इसी महीने की 19 सितंबर से अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग यानी यूपीएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली टीटी परीक्षा में 50 फ़ीसदी से ज़्यादा नंबर हासिल करना जरूरी है।
दरअसल वर्ष 2022 के जुलाई महीने में राज्य के माध्यमिक कॉलेजों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती किए जाने के बाद सरकार की ओर से कही गई थी। इस बाबत कालेज के प्रबंधकोे को जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने यहां खाली पड़े पदों की जानकारी देने के लिए कहा गया था।