मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर विद्यालयों को किये गये सुपुर्द

मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर विद्यालयों को किये गये सुपुर्द

मुजफ्फरनगर। ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिये सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर को उतारने का हुक्म दे दिया था। मन्दिर और मस्जिदों से उतारकर रखे गये डेढ़ दर्जन लाउडस्पीकर विभिन्न विद्यालयों को दिये गये।


एक तरफ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की वजह से एक-दूसरे के धर्म के नाम नफरत फैलाने का काम करते हैं। दूसरी ओर मौलवियों और पुजारियों ने विद्यालयों को लाउडस्पीकर सुपुर्द करके एक मिसाल पेश की है।


गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार मन्दिर और मस्जिदों से उतारकर रखे हुए 18 लाउडस्पीकर को मौलवी और पुजारियों द्वारा अपनी एवं टीम की स्वेच्छा से अलग-अगल विद्यालयों को सुपुर्द किये गये, जिससे विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में उपयोग में लाये जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top