आसमान से गिरी बिजली ऐसे लेकर चली गई मां बेटे की जान- मचा कोहराम

आसमान से गिरी बिजली ऐसे लेकर चली गई मां बेटे की जान- मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर। झमाझम बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ मकान पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त छत के मलबे के नीचे दबकर मां बेटे की मौत हो गई है। एक साथ दो लोगों की मौत हो जाने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।

जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव तुल्हेडी निवासी 50 वर्षीय मुन्ना पुत्र मैनुद्दीन जब अपनी 72 वर्षीय मां अंगूरी के साथ मकान के भीतर सो रहा था तो आज रविवार की सवेरे बारिश के दौरान अचानक से उसके मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। मकान में सो रहे मां बेटे छत के मलबे के नीचे दब गए।

50 वर्षीय मुन्ना की बेटी फरहीन जब पशुओं को चारा डालने और अपने पिता को जगाने के लिए मकान पर पहुंची तो उसने छत गिरी हुई देख शोर मचा दिया। शोर शराबे को सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मलबे को हटाते हुए उसके नीचे दबे मां बेटे को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

आकाशीय बिजली के गिरने से मकान के धराशाई होने और उसके मलबे के नीचे दो लोगों की मौत की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार जयविंद्र सिंह एवं सीओ शकील अहमद, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान मीरापुर, जानसठ एवं रामराज थाने की पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top