भरभराकर गिरा निर्माणाधीन मकान का लेंटर- कई घायल

भरभराकर गिरा निर्माणाधीन मकान का लेंटर- कई घायल

मेरठ। निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर डाला जा रहा लेंटर अचानक से भराभराकर नीचे आ गिरा, जिससे मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और मलबे को उठवाकर उसके नीचे दबे मजदूर को बाहर निकलवाया। अभी एक मजदूर के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घायल हुए मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में एक माह पहले बनना शुरू हुए मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला जा रहा था। 4 इंच की दीवार पर डलवाए जा रहे लेंटर पर जब मजदूर सीमेंट कंक्रीट का मलबा डाल रहे थे तो इसी दौरान नीचे की सभी 4 इंच की दीवारें अचानक से भरभराकर गिरनी शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरा निर्माणाधीन मकान जमींदोज हो गया। मौके पर काम कर रहा एक मजदूर सावेज मलबे में दबकर घायल हो गया। मकान के गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मलबे के नीचे सावेज को निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर दूसरे मजदूर को तलाश करने में जुट गए। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया है कि हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मलबा हटाकर उसके नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top