श्रीराम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र बताने वाले नेता ने मांगी माफी

श्रीराम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र बताने वाले नेता ने मांगी माफी

फतेहपुर। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने की ललक में विभिन्न दलों के नेतागण रोजाना बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। जुबान खोलते समय नेताओं को इस बात का भी ध्यान नहीं रहता है कि उनके श्री मुख से निकली बातें समाज के भीतर क्या संदेश पहुंचाएगी। एक दिन पहले ही भगवान श्रीराम को दशरथ का पुत्र नहीं मानने वाले बड़बोले नेता निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने बयान के लिये माफी मांगी है और अपने बयान का ठीकरा विपक्ष के ऊपर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को विपक्ष की ओर से तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

मंगलवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने एक दिन पहले ही फतेहपुर में दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि मेरे बयान को विपक्ष की ओर से तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के बीच हुए गठबंधन को लेकर हताश हैं। संजय निषाद आज फतेहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

दरअसल सोमवार को ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रयागराज में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम और उनके पिता दशरथ को लेकर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि भगवान श्रीराम और निषाद राज का जन्म मखौड़ा घाट पर हुआ था। इतना ही नहीं संजय निषाद ने यहां तक कह दिया था कि भला खीर खाने से कहीं बच्चा पैदा होता है। बडबोले नेता संजय निषाद ने भगवान श्रीराम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र बता दिया था।



Next Story
epmty
epmty
Top