देर से आई शिक्षिका को हेड मास्टर ने मारे थप्पड़-बदले में खाने पड़े जूते

देर से आई शिक्षिका को हेड मास्टर ने मारे थप्पड़-बदले में खाने पड़े जूते

रामपुर। स्कूल में चल रही परीक्षा के बावजूद शिक्षिका जब स्कूल में पहुंची तो प्रधाना अध्यापक ने शिक्षिका को बुरी तरह से लताड़ लगा दी। गलती मानने की बजाय शिक्षिका हेड मास्टर के साथ भिड़ गई, जिससे गुस्साकर हेड मास्टर ने शिक्षिका के दो थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद बुरी तरह से बेकाबू हुई शिक्षिका ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के बाद हुई पंचायत में शिक्षिका की ओर से हेड मास्टर को दो जूते मारे गए इसके बाद ही मामला शांत हो सका।

दरअसल जनपद रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के पसियापुरा गांव में स्थित स्कूल में इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं चल रही है। मंगलवार की सवेरे प्रधानाध्यापक समय रहते स्कूल में पहुंच गए और बच्चों की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में तैनात की गई सहायक अध्यापिका जब परीक्षा होने के बावजूद देरी से स्कूल में पहुंची तो हेड मास्टर उसके ऊपर भड़क गए और शिक्षिका को खरी-खोटी सुना दी।

गलती होने के बावजूद शिक्षिका हेड मास्टर के साथ भिड़ गई, इसी बीच हेड मास्टर शिक्षिका की बातों को सुनकर अपना आपा खो बैठे। जिसके चलते उन्होंने शिक्षिका के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद शिक्षिका पूरी तरह से आपे से बाहर हो गई और आग बबूला होते हुए उसने स्कूल परिसर के भीतर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी मिलने पर आसपास के स्कूलों के शिक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पंचायत होने की बात कहकर वापस लौटा दिया। बाद में हुई पंचायत में शिक्षिका के पैर छूकर प्रधाना अध्यापक ने माफी मांगी और शिक्षिका ने थप्पड़ मारने का बदला हेड मास्टर को दो जूते मारकर लिया। जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया। पंचायत में शिक्षक, ग्राम प्रधान एवं दर्जनों ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। हंगामे के चलते गांव में तकरीबन 2 घंटे तक स्कूल के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top